दुर्ग पुलिस की क्राइम कंट्रोल करने की कवायद, भिखारियों पर रखी जाएगी पैनी नजर

• भिखारियों पर नजर रखने की कवायद
• सभी का पूरा रिकार्ड रखेगी पुलिस
• भिक्षावृत्ति रोक लगाने के दिए निर्देश
• मूल स्थान पर भेजे जाएंगे बाहरी भिखारी
• आपराधिक रिकॉर्ड की जुटाई जाएगी जानकारी

Beggars will be under surveillance: दुर्ग में अपराध पर नकेल कसने के लिए अब भिखारियों पर नजर रखने की कवायद की जा रही है। इस संबंध में एसपी ने थाना प्रभारियों को पत्र जारी कर निर्देशित किया है। जिसमें भिखारियों का रिकॉर्ड पुलिस स्टेशन में रखने की ताकीद की गई है। दरअसल शहर के अलग-अलग इलाकों में भिखारियों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। एसपी ने इसका जिक्र करते हुए कहा है कि अलग-अलग गुट बना कर नियोजित तरीके से भीख मांगने का काम किया जा रहा है। उनका कोई रिकॉर्ड पुलिस के पास मौजूद नहीं है। आपराधिक घटनाओं में भी इस तरह के लोगों की संलिप्तता सामने आई है। ऐसे में ये किस जगह से आकर भीख मांग रहे हैं , इसकी जांच की जानी चाहिए। एसपी ने उनको मूल जगह पर भेजने के भी निर्देश दिए हैं। इस संबंध में आम आदमी पार्टी ने एसपी को पत्र लिखा था। जिसमें भिक्षावृति पर नकेल कसने की मांग की गई थी। इसके साथ ही दूसरे प्रदेश से आकर भीख मांगने की आड़ में अपराध अंजाम देने का भी जिक्र किया गया था।

ये भी पढ़ें: अमित शाह का बस्तर दौरा, नक्सल विरोधी अभियान की करेंगे समीक्षा