‘मैं जिंदा हूं’, छात्र ने कलेक्टर से लगाई गुहार

रतलाम की ये खबर हैरान करने वाली है l जनसुनवाई के दौरान एक 13 साल के छात्र ने कलेक्टर के पास खुद के जिन्दा होने की गुहार लगाईl उसने बताया कि कागजों में उसे मृत घोषित कर स्कूल से नाम काट दिया गया है l पंचायत और शिक्षा विभाग के इस कारनामे को सुन कर कलेक्टर भी दंग रह गए l दरअसल समग्र पोर्टल पर मृत घोषित होने के कारण छात्र को 9वीं कक्षा में एडमिशन नहीं मिल सका l जिसके बाद उसने प्रशासन के आला अधिकारी का दरवाजा खटखटाया l कलेक्टर ने आनन फानन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तलब किया l उनके निर्देश पर छात्र का दाखिला कक्षा 9वीं में कराया गयाl

Read this article : 26 नवंबर : सुबह की सुर्खियां, चार बड़ी खबरें