Indore Traffic Police: इंदौर में एक महिला इंस्पेक्टर सुर्खियों में हैं। दरअसल ट्रैफिक पुलिस ने बड़ी संख्या में बाइक के मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए थे। लेडी सिंघम ने उनको नष्ट करने की जिम्मेदारी खुद ली। उन्होंने बुलडोजर की कमान संभाली और करीब एक हजार मॉडिफाइड साइलेंसर रौंद दिए। यातायात विभाग ने पिछले एक महीने से मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ अभियान चलाया है। जिसके तहत 1500 से ज्यादा लोगों के चालान काटे गए साथ ही एक हजार साइलेंसर जब्त किए गए। निरीक्षक रेखा सिंह ने बुलडोजर से साइलेंसर नष्ट कर दिए। इंदौर पुलिस ने इससे पहले 350 साइलेंसर पर बुलडोजर चलाया था। पुलिस मॉडिफाइड साइलेंसर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी में है। पुलिस अफसर ने दुकानदारों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि मोटर व्हीकल एक्ट की अनदेखी करने वालों का सहयोग करने पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मॉडिफाइड साइलेंसर की खरीद फरोख्त से बचने की अपील की है।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में गीता पाठ का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, सीएम को सौंपा गया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट

