भोपाल: मध्य प्रदेश में युवाओं के लिए खुशखबरी है। आने वाले वक्त में सक्षम युवक बेराजगार नहीं रहेंगे। प्रदेश में सरकारी और निजी क्षेत्रों में 5 साल में 5 लाख से अधिक नौकरियां मिलेंगी।

सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने कहा है कि संकल्प पत्र में वादा किया गया था कि सरकार बनने के बाद बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश सरकार एक लाख सरकारी नौकरियों के लिए अलग-अलग विज्ञापन जारी कर रही है। सरकारी विभागों में खाली पदों पर जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में ने वाले 5 वर्षों में ढाई लाख पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए सभी विभागों से खाली पदों की संख्या और सवंर्ग की जानकारी मांगी गई है।
वहीं प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की कवायद की जा रही है। इसके लिए रीजनल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। आने वाले दिनों में निजी क्षेत्रों में ढाई लाख से अधिक नौकरियां मिलेंगी। रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर और रीवा में किया जा चुका है। यहां निवेशकों से करीब 85 हजार करोड़ रुपए निवेश के प्रस्ताव मिले हैं। 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। साल 2025 में भोपाल में इसका आयोजन होगा।

