भगवान को भी चोरों ने नहीं बख्शा… समलेश्वरी मंदिर से छत्र, मुकुट , दानपेटी ले उड़े चोर

भगवान को भी चोरों ने नहीं बख्शा, समलेश्वरी मंदिर से छत्र, मुकुट , दानपेटी ले उड़े चोर

कहते हैं भगवान के घर में देर है अंधेर नहीं , लेकिन दौर घोर कलियुग का चल रहा है । ऐसे में बदमाशों का ना तो आस्था से वास्ता दिख रहा है और ना ही भगवान का डर उन्हें सता रहा है । बसना से सामने आने वाली इस खबर से तो कुछ ऐसा ही साबित होता है , जहां चोरों ने आस्था के धाम समलेश्वरी देवी को भी नहीं बख्शा है । चोरों ने देवी मंदिर में धावा बोला और चांदी के दो मुकुट के साथ तीन छत्र और दानपेटी ले उड़े ।  घटना को लेकर स्थानीय लोगों में बेहद आक्रोश नजर आ रहा है । वहीं स्थानीय विधायक ने चोरों को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए हैं । ये पहला मौका नहीं है जब किसी मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है । इस तरह की अन्य घटनाएं भी समय-समय पर सामने आ चुकी हैं । दरअसल सिनसान इलाकों में मंदिर का स्थापित होना और सुरक्षा इंतजाम में कमी के कारण चोर मंदिर पर खास तौर पर निशाना साध रहे हैं ।