मध्य प्रदेश में पुलिस अफसरों के ट्रांसफर, 10 IPS अफसरों का तबादला

MP में पुलिस विभाग में एक बार फिर तबादला किया गया है। छिंदवाड़ा , सिंगरौली और शहडोल के एसपी समेत 10 IPS अफसर बदल दिए गए हैं ।

मध्य प्रदेश में प्रदेश सरकार ने एक बार फिर 10 IPS अफसर बदल दिए हैं। लिस्ट के मुताबिक 2016 बैच के IPS अफसर अजय पांडे छिंदवाड़ा SP बनाए गए हैं। वहीं मनीष खत्री को अब सिंगरौली जिले की कमान सौंपी गई है। मीनाक्षी शर्मा सामुदायिक पुलिसिंग एवं आरटीआई पुलिस मुख्यालय एडीजी बनाई गईं हैं। IG नर्मदापुरम इरशाद वली को IG विशेष सशस्त्र पुलिस बल बनाए गए हैं।  IG विशेष सशस्त्र पुलिस बल ग्वालियर मिथिलेश कुमार शुक्ला अब होशंगाबाद IG की जिम्मेदारी निभाएंगे। जबलपुर रेंज DIG तुषार कांत विद्यार्थी मुख्यालय भेज दिए गए हैं। शहडोल SP कुमार प्रतीक को 23वीं बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है। 8वीं बटालियन के कमांडेंट रामजी श्रीवास्तव को शहडोल का एसपी बनाया गया है। सिंगरौली SP निवेदिता गुप्ता को 8वीं बटालियन का कमांडेंट बनाया गया है।