Attack on Naxalism: बस्तर दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुख्यात नक्सली नेता हिड़मा के गढ़ में हुंकार भरी। उन्होंने CRPF कैंप पहुंच कर जवानों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 नक्सलवाद के खात्मे का दिन होगा। इस तारीख के बाद बस्तर भी नक्सलमुक्त हो जाएगा। उन्होंने बस्तर में शांति , खुशहाली और विकास का भरोसा दिलाया। केंद्रीय गृह मंत्री शाह के साथ सीएम विष्णुदेव साय भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार शहीदों के परिवारों के हितों का ध्यान रख रही है और उनके लिए बेहतर काम कर रही है। अमित शाह ने गुंडम गांव में ग्रामीणों से बातचीत की। जिसके बाद उन्होंने गुंडम प्राथमिक शाला पहुंचकर बच्चों से भी मुलाकात की। ग्रामीणों ने शाह को कोचई-कांदा से भरी टोकरी उपहार दिया। जगदलपुर में शाह नक्सल हिंसा से पीड़ित परिवारों और शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस मजबूती से नक्सल मोर्चे पर काम कर रही हैं। नक्सलवाद का दायरा सिमटा है। उन्होंने कहा कि नक्सली जिस भाषा में समझेंगे, उन्हें उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: जिंदा चूजा निगलने से युवक की मौत, तंत्र-मंत्र के फेर में जान गंवाने की आशंका

