Major accident averted: छत्तीसगढ़ में हीराकुंड एक्सप्रेस को डीरेल करने की साजिश नाकाम रही है। लोको पायलट की सतर्कता के चलते पेंड्रा रोड स्टेशन पर बड़ा हादसा टल गया। दरअसल हीराकुंड एक्सप्रेस के गुजरने के दौरान टनल के करीब रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का स्लैब रख दिया गया था। ट्रेन के लोको पायलट ने समय रहते ट्रैक पर मौजूद पत्थरों को देख लिया। उन्होंने ट्रेन रोक दी और इसकी सूचना रेलवे के आला अफसरों और RPF को दी। सूचना मिलने के बाद रेलवे की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद ट्रैक से सीमेंट के स्लैब को हटाया गया और ट्रेन आगे रवाना हुई। घटना की वजह से हीराकुंड एक्सप्रेस घंटों तक रुकी रही।

साजिश की आशंका: ये इलाका पहाड़ और जंगलों से घिरा है। ऐसे में ट्रेन डीरेल करने की साजिश की आशंका जताई जा रही है। घटना सामने आने के बाद RPF की टीम मौके पर तैनात की गई है। टनल के आस-पास भी रेलवे की टीम निगरानी कर रही है।
टल गया हादसा: लोको पायलट की सूझबूझ से हादसा टल गया, लेकिन घटना के चलते हीराकुंड एक्सप्रेस काफी देर तक मौके पर खड़ी रही। इसके अलावा रीवा एक्सप्रेस और अमरकंटक एक्सप्रेस भी करीब एक से दो घंटे तक खड़ी रही।


