कवासी लखमा पर कसता शिकंजा, ED का दावा शराब घोटाले के पैसे का किया इस्तेमाल

ED ने लखमा के खिलाफ शराब घोटाला मामले से होने वाली आय के सबूत जुटाने का दावा किया है। ED के मुताबिक उन्होंने शराब घोटाले के पैसे का नगद इस्तेमाल किया है।

LIQUOR SCAM CASE: छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के खिलाफ ED का शिकंजा कसता जा रहा है। जांच एजेंसी ने लखमा के खिलाफ शराब घोटाला मामले से होने वाली आय के सबूत जुटाने का दावा किया है। ED के मुताबिक पूर्व आबकारी मंत्री लखमा ने शराब घोटाले के पैसे का नगद इस्तेमाल किया है। बीते 28 दिसंबर को ED की टीम ने रायपुर और सुकमा में कवासी और उनके बेटे हरीश के ठिकानों पर दबिश दी थी। जहां से जांच एजेंसी ने कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए। छापेमारी को लेकर दिए गए बयान में ED ने कहा है कि लखमा के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया गया। घोटाले के दौरान कवासी लखमा के नगद में अपराध की आय के उपयोग से संबंधित सबूत जुटाने में जांच एजेंसी समर्थ है। ED के अनुसार तत्कालीन आबकारी मंत्री लखमा को घोटाले की आय में मासिक तौर पर नगद पैसा मिलता था। कवासी लखमा के बेटे हरीश लखमा के घर पर भी ED  ने छापेमारी की थी। हरीश जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। जांच एजेंसी को हरीश पर भी शक है। ED ने रेड के बाद कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन लखमा और हरीश ED दफ्तर नहीं पहुंचे।

शराब घोटाला: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान 2000 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले का मामला सामने आया है। इस मामले में ED  कई नेता ,मंत्री और अधिकारियों के शामिल होने का दावा करते हुए लगातार कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में सरेंडर करने वाले नक्सलियों को मिलेगी 10 हजार की सैलरी