भोपाल से रीवा के लिए मंगलवार से विमान सेवा शुरू कर दी गई हैl उड़ान की सुविधा सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मिलेगीl रीवा से इसका संचालन फ्लाय बिग एयरलाइन कर रही हैl इस विमान सेवा से भोपाल और रीवा के बीच की यात्रा सुविधाजनक और किफायती हो जाएगीl अब यात्रियों को दिल्ली या अन्य शहरों के रास्ते भोपाल आने की जरूरत नहीं पड़ेगीl इसके लिए टिकट बुकिंग ऑनलाइन या एयरपोर्ट पर की जा सकती हैl डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि नई उड़ान सेवा भोपाल और रीवा के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी और क्षेत्र के विकास को गति देगीl उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन, व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा l फ्लाइट भोपाल से सुबह 7.30 बजे उड़ान भरेगी और रीवा 8.15 बजे पहुंचेगीl वापसी उड़ान रीवा से शाम 5.30 बजे रवाना होगीl फ्लाइट में कुछ सीटें 999 रुपए में उड़ान योजना के तहत आरक्षित रहेंगीl अन्य सीटें डायनेमिक प्रॉइसिंग मॉडल के तहत तय की जाएंगीl


