देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन ने उन्हें शपथ दिलाई। वहीं तमाम कयासों को विराम देते हुए एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ अजित पवार ने दूसरे डिप्टी सीएम के रूप में पद और गोपनियता की शपथ ली। शिंदे ने शपथ ग्रहण के दौरान से पहले बाला साहेब ठाकरे और प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिया। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी धन्यवाद दिया। अजित पवार 6वीं बार महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम बने हैं। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। इनके साथ क्रिकेट प्लेयर और बॉलीवुड स्टार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर की हुंकार: घर में एक बच्चा हो, लेकिन कट्टर हिन्दू होना चाहिए

