बिहार पुलिस में बंपर भर्ती, स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 305 पदों पर होगी नियुक्ति

बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमिशन ने इसके लिए आवेदन जारी किए हैं। जिसके मुताबिक 305 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।

Recruitment 2024: बिहार में स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पदों पर नियुक्ति के लिए भर्ती निकाली गई है। बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमिशन ने इसके लिए आवेदन जारी किए हैं। जिसके मुताबिक 305 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। नौकरी के लिए BPSSC की  वेबसाइट bpssc.bih.gov.in पर जाकर डिटेल्स की जानकारी ली जा सकती है। आवेदन की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2025 है। आवेदक का 12वीं पास होना जरूरी है। जहां तक आयु वर्ग की बात है, तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 18 से 25 वर्ष की आयु सीमा तय की गई है। वहीं OBC वर्ग में पुरुष के लिए 18 से 27 वर्ष और महिला के लिए 18 से 28 वर्ग की आयु सीमा निर्धारित है। SC/ST वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तय की गई है। लिखित परीक्षा के आधार पर चयन प्रक्रिया की शुरू होगी। जिसके तहत 100-100 अंकों के दो पेपर की परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर चुने गए उम्मीदवारों की शारीरिक दक्षता की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें: ED ने JSW स्टील को 4025 करोड़ रुपये की संपत्ति लौटाई, भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड से जब्त की गई थी संपत्ति