कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का विवादित बयान … BJP-RSS को बताया जहरीला सांप …. भाजपा ने दिया वोट जिहाद का हवाला

Mallikarjun Kharge: खड़गे ने कहा है कि अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह भाजपा और RSS हैं। वे जहर की तरह हैं। सांप काटता है तो वह व्यक्ति मर जाता है, ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए।

सियासत में भाषाई मर्यादा को ताक पर रख कर शब्दों की शालीनता को दरकिनार कर देना आम बात हो गई है। ताजा मामला कांग्रेस से जुड़ा है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा और RSS को जहरीला सांप करार दिया है। उन्होंने जहरीले सांप को मार देने की बात भी की है। महाराष्ट्र के सांगली में खड़गे ने कहा कि अगर भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह भाजपा और आरएसएस है।  वे जहर की तरह हैं, सांप काटता है तो व्यक्ति मर जाता है। ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए। खड़गे का बयान सामने आने के बाद भाजपा ने भी जोरदार पलटवार किया है। भाजपा के मुताबिक कांग्रेस चुनाव को जिहाद की तरह देख रही है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि कांग्रेस के लिए एक रहेंगे सेफ रहेंगे सांप्रदायिक नारा है, लेकिन वोट जिहाद की बात करना, सनातन समाप्ति की बात करना, हिंदू धर्म को धोखा बोलना, ये बातें सेक्युलर हैं। वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने खड़गे के बयान पर ऐतराज जताया है । उन्होंने कहा है कि कांग्रेस-MVA सरकार सत्ता में आती है, तो उनका समर्थन न करने वाले लोगों की जान को खतरा होगा।