Naxal Encounter: बस्तर के दक्षिण अबूझमाड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को ढेर कर दिया है। मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। दरअसल माड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सलियों के जुटने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव DRG, STF और CRPF की टीमों को रवाना किया गया था। करीब एक हजार की संख्या में जवान इलाके में पहुंचे और नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया। घेराबंदी के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। जवाबी कार्रवाई के दौरान अब तक सात नक्सली मारे जा चुके हैं।



14 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा प्रस्तावित है। मिल रही जानकारी के मुताबिक शाह बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाके के गांवों में पहुंच सकते हैं। इस दौरान वह नक्सली कमांडर हिड़मा और देवा बारसे के गांव पूवर्ती का भी दौरा कर सकते हैं। इसे देखते हुए इलाके में एंटी नक्सल ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। अमित शाह ने साल 2026 तक नक्सलियों के सफाए का ऐलान किया है। इसके लिए उन्होंने नक्सल प्रभावित राज्यों के पुलिस अफसरों के साथ विशेष बैठक की थी। बैठक में नक्सलियों के सफाए के लिए आक्रामक रणनीति बनाई गई थी। जिसका असर छत्तीसगढ़ में स्पष्ट तौर पर दिख रहा है। इस साल अब तक 96 मुठभेड़ हो चुके हैं, और सुरक्षाबलों ने 215 नक्सलियों को मार गिराया है। इनमें करीब 8 करोड़ 84 लाख से ज्यादा के इनामी नक्सली भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: बीजापुर में नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम, तर्रेम और गंगालूर में 3 IED बरामद

