- Shine of gold: इस सप्ताह में सोना-चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। पिछले शनिवार को सोना की कीमत 73 हजार 739 रुपए प्रति दस ग्राम थी। यह 77 हजार 787 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। इस सप्ताह कीमत में 4 हजार 48 रुपए का उछाल आया है। चांदी का रेट पिछले शनिवार को 87 हजार 103 रुपए था। यह 90 हजार 850 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। इस तरह इसकी कीमत में इस सप्ताह 3 हजार 747 रुपए का उछाल दर्ज किया गया है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक साल 2025 में जून तक सोना 85 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। अमेरिका के बाद UK ने ब्याज दरों में कटौती की है। जिससे गोल्ड ETF की खरीदारी बढ़ेगी।
गोल्ड में निवेश हो सकता है फायदेमंद, साल 2025 में जून तक 85 हजार रुपए तक जा सकता है सोना
• दिल्ली : 24 कैरेट सोने की कीमत 79,790 रुपए
• मुंबई : 24 कैरेट सोने की कीमत 79,640 रुपए
• कोलकाता : 24 कैरेट सोने की कीमत 79,640 रुपए
• चेन्नई : 24 कैरेट सोने की कीमत 79,640 रुपए

