Mahakumbha 2025: महाकुंभ में अखाड़ों के साधु-संतों की मौजूदगी आज से दर्ज की जाएगी। जूना अखाड़े के संत शाही अंदाज में छावनी में प्रवेश करेंगे। इसके साथ ही किन्नर अखाड़े की भी पेशवाई निकाली जाएगी। जूना अखाड़े के संरक्षक महंत हरि गिरि की अगुवाई में नागा सन्यासी छावनी प्रवेश करेंगे। रथों पर सवार होकर साधु संतों की भव्य शोभायात्रा बैंड बाजे के साथ निकाली जाएगी। जूना अखाड़े के नागा सन्यासी महाकुंभ के दौरान कठिन साधना, तप और जप छावनी में ही करेंगे। किन्नर अखाड़े की बात करें, तो उनकी पेशवाई में किन्नर महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर और किन्नर संत शामिल होंगे। किन्नर संत भी रथों पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ छावनी में एंट्री लेंगे।

महाकुंभ क्षेत्र में ब्रह्मलीन संत दद्दा जी के शिविर का भूमि पूजन कार्यक्रम भी होगा। जिसमें बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव शामिल होंगे। ब्रह्मलीन दद्दा जी राजपाल यादव के आध्यात्मिक गुरु थे।


ये भी पढ़ें: महाकुंभ 2025: योगी सरकार की विशेष पहल, विदेशी नस्ल के वार्मब्लड और थोरब्रेड घोड़े तैनात

