बीजापुर में नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम, तर्रेम और गंगालूर में 3 IED बरामद

बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम करते हुए 3 IED को बरामद कर नष्ट कर दिया। जवानों ने तर्रेम और गंगालूर इलाके से IED बरामद किए।

IEDs recovered: बीजापुर में सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है। सर्चिंग के दौरान जवानों ने तर्रेम और गंगालूर इलाके से 3 IED बरामद किए हैं। DRG और BDS की संयुक्त टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन में निकली थी। नक्सलियों ने मुनगा के रास्ते में 10 किलो का IED लगाया था। सर्चिंग के दौरान जवानों ने IED को तलाश लिया। जिसे BDS की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। दूसरी ओर कोबरा बटालियन और CRPF की टीम ने सर्चिंग के दौरान कोंडापल्ली-छुटवाई इलाके में 5-5 किलो के 2 IED बरामद किए। यहां नक्सलियों ने प्रेशर स्विच सिस्टम का इस्तेमाल किया था। दोनों IED को BDS की टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। पिछले दिनों मुनगा इलाके में ही IED ब्लास्ट की चपेट में आकर DRG के दो जवान घायल हो गए थे।

ये भी पढ़ें: दक्षिण अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों की घेराबंदी, DRG, STF और CRPF की संयुक्त टीम ने घेरा