Naxal encounter: बस्तर के दक्षिण अबूझमाड़ इलाके में नक्सलियों की घेराबंदी की गई है। DRG, STF और CRPF की संयुक्त टीम ने नक्सलियों को घेर लिया है। इस दौरान दोनों ओर से लगातार फायरिंग हो रही है। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर आने वाले हैं। ऐसे में बस्तर के इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है। पुलिस को माड़ इलाके में नक्सलियों के जुटने की खबर मिली थी। जिसके बाद नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर और कोंडागांव जिले से करीब एक हजार से ज्यादा जवानों को इलाके में भेजा गया था। जवानों ने इलाके की घेराबंदी की, तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसका जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। बस्तर IG सुंदरराज पी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें: बस्तर ओलंपिक: सरेंडर नक्सलियों की टीम ‘नुआ बाट’ का जौहर, नौजवानों ने ‘लाल आतंक’ को किया खारिज

