ISRO-Space-X : भारत ने संचार के क्षेत्र में नई उपलब्धि हासिल की है। जिसके बाद इंटरनेट- ब्रॉडबैंड की दुनिया में बड़ा बदलाव सामने आएगा। दरअसल एलन मस्क की कंपनी Space-X ने इसरो के संचार उपग्रह GSAT-N2 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। इस उपग्रह को फ्लोरिडा के कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से फॉल्कन-9 रॉकेट के सहारे लॉन्च किया गया। ये सैटेलाइट हाई स्पीड ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्टिविटी और डिजिटल वीडियो-ऑडियो ट्रांसमिशन में सहायक साबित होगा। इसके सहारे हवाई जहाज में उड़ान के दौरान भी मोबाइल इंटरनेट की सुविधा हासिल होगी। पहली बार इसरो ने किसी अमेरिकी कारोबारी की सहायता से कम्युनिकेशन सैटेलाइट लॉन्च किया है। इस उपग्रह के 14 वर्षों तक परिचालन में रहने की उम्मीद जाहिर की जा रही है।

