जंगल में 52 किलो सोना, 10 करोड़ नगद बरामद, RTO लिखी कार से मिला खजाना

भोपाल में मेंडोरी के जंगल में एक वाहन से 52 किलो सोना बरामद किया गया है। जांच एजेंसी ने 10 करोड़ रुपए नगद भी बरामद किए हैं।

Gold recovered: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग ने 52 किलो सोना बरामद किया है। जांच एजेंसी ने 10 करोड़ रुपए नगद भी बरामद किए हैं। रकम और सोना एक इनोवा कार से बरामद किया गया है। बरामद 52 किलो सोने की कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी जा रही है। दरअसल आयकर विभाग को कार से नगदी ले जाने की सूचना मिली थी। जब आयकर की टीम मौके पर पहुंची, तो पुलिस की टीम वहां पहले से मौजूद मिली। कार पर पुलिस का लोगो मौजूद है, और RTO लिखा हुआ है। अब पुलिस और आयकर विभाग की टीम ये पता लगा रही है कि सोना और नगद रुपए किसके हैं ? साथ ही इसे जंगल के इलाके से कहां ले जाया जा रहा था? दो दिन पहले आयकर विभाग ने भोपाल और इंदौर में कंस्ट्रक्शन कारोबारियों के 51 ठिकानों पर दबिश दी थी। ऐसे में इसकी भी जांच की जा रही है कि कहीं इसके तार उस मामले से तो नहीं जुड़े हुए हैं?

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, स्पेशल ट्रेन का किया गया ऐलान