गोविंदगढ़ में रहस्यमयी रोशनी से दहशत, पुलिस रहस्य तलाशने में नाकाम

नहर से अचानक तेज रोशनी निकलने लगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी वाहन के नहर में गिरने की आशंका जाहिर की और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

MYSTERIOUS LIGHT: रीवा के गोविंदगढ़ थाना इलाके में एक नहर से अचानक तेज रोशनी निकलने लगी। पानी के अंदर ये रोशनी लगातार जलती-बुझती नजर आई। जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी वाहन के नहर में गिरने की आशंका जाहिर की और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद SDERF और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और तलाशी शुरू कर दी। रात को लगातार प्रयास किया गया, लेकिन नहर में पानी के अंदर मौजूद किसी भी चीज का पता नहीं चल सका। इस दौरान भी वह लाइट लगातार जलती-बुझती रही। सुबह नहर का पानी कम कराया गया और गोताखोर नहर में उतारे गए। तमाम कोशिशों के बावजूद नहर में पानी के अंदर से निकल रही रोशनी के रहस्य का खुलासा नहीं किया जा सका। इलाके में ये घटना सुर्खियों में है। वहीं आसपास के गांवों में रहस्यमय रोशनी को लेकर दहशत का माहौल है।

कई बार नहर में कांटा फेंका गया, जाल में कुछ फंसने जैसा महसूस हुआ लेकिन कुछ भी बाहर नहीं निकला। सुबह सर्च टीम नहर के अंदर उतरी लेकिन उस जगमगाती लाइट का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।- संतोष तिवारी, थाना प्रभारी, गोविंदगढ़

ये भी पढ़ें: जिंदा चूजा निगलने से युवक की मौत, तंत्र-मंत्र के फेर में जान गंवाने की आशंका