Air Connectivity: छत्तीसगढ़ में यात्री सिर्फ 999 रुपए खर्च कर हवाई सफर का आनंद उठा सकते हैं। दरअसल प्रदेश में 19 दिसंबर से क्षेत्रीय हवाई सेवा का विस्तार हो रहा है। जिसके तहत रायपुर , बिलासपुर और अंबिकापुर को हवाई सेवा से जोड़ा जा रहा है। सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को इस सेवा की सुविधा आमजन को हासिल होगी। शुरुआत में टिकट की कीमत महज 999 रुपए रखी गई है। जिसे पहले आओ, पहले पाओ के लिहाज से खरीदा जा सकता है। प्रदेश सरकार ने केंद्र से क्षेत्रीय हवाई सेवा विस्तार का अनुरोध किया था। इस सेवा का फायदा छात्रों के साथ ही कारोबारियों और मरीजों को खास तौर पर मिलेगा। राजधानी रायपुर तक का सफर आसान होगा और यहां पहुंच कर दूसरे राज्यों के लिए हवाई सेवा भी हासिल करने में आसानी होगी।

ये भी पढ़ें:
ये कैसी सियासत ?… शांत फिजा में जहर घोलने वाली अपील, कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल, भाजपा हमलावर

