Terror of tiger: कोरबा के कटघोरा में बाघ की दहाड़ सुनाई देने से ग्रामीण दहशत में हैं। कटघोरा के पसान जंगल में बाघ मौजूद है। जिसे देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वन विभाग के मुताबिक बाघ मरवाही वन मंडल से घूमते हुए कटघोरा पहुंच गया है। विभाग ने सब रेंजर समेत सभी वनकर्मियों को पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए हैं। जंगल के पास के गांवों में बाघ की मौजूदगी की मुनादी कराते हुए गांव वालों से सतर्क रहने की अपील भी की जा रही है। विभाग ने चैतमा इलाके के जंगल में बाघ के घूमने का एक वीडियो भी जारी किया है।


कोरबा और कटघोरा इलाके में सौ हाथियों का दल पहले से मौजूद है। हाथियों का जत्था गांवों में पहुंच कर घरों को तोड़ रहा है। साथ ही खेत में मौजूद फसल को भी नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे में इलाके में बाघ की मौजूदगी से ग्रामीणों को दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:
मध्य प्रदेश में आदमखोर बाघ का आतंक, बालाघाट में किसान को जिंदा चबा गया

