JAGANNATH TEMPLE: नए साल के मौके पर देशभर के मंदिरों में भीड़ उमड़ पड़ी। पुरी के जगन्नाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भीड़ जगन्नाथ के दर्शन के लिए इस कदर उतावली थी कि सुरक्षा घेरा तोड़ दिया और मंदिर में एंट्री ली। इस दौरान धक्का-मुक्की भी हुई और कई भक्त जख्मी हो गए। दरअसल रात से ही करीब एक किलोमीटर तक भक्तों की कतार मंदिर परिसर के बाहर से लगी थी। इस दौरान सुबह तक श्रद्धालुओं के सब्र का बांध टूट गया, उन्होंने मंदिर में एंट्री लेने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मियों की संख्या कम होने के कारण भीड़ पर काबू पाना संभव नहीं हो सका। जिसके चलते कुछ लोग मंदिर में प्रवेश कर गए। इस दौरान कुछ महिला श्रद्धालु नीचे गिर गई। अनुमान के मुताबिक देर शाम तक करीब पांच लोगों ने भगवान के दर्शन किए हैं।

ये भी पढ़ें:
नए साल के मौके पर महाकाल के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

