A shocking disease: महाराष्ट्र के बुलढाना के बोंडगांव, कालवड़ और हिंगना में अचानक लोगों के बाल झड़ने लगे हैं। आलम ये है कि 3 दिन के अंदर करीब दो सौ से अधिक लोग गंजेपन का शिकार हो चुके हैं। बाल झड़ने की इस अजब-गजब बीमारी की चपेट में बच्चों और बूढ़ों के साथ महिलाएं भी आ रही हैं। स्वास्थ्य विभाग भी इस बीमारी को लेकर हैरत में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांवों में पहुंच कर पानी का सैंपल लिया है। जिससे बीमारी के बारे में विस्तार से पता लगाया जा सके। ग्रामीणों के मुताबिक पहले दिन उन्हें सिर में खुजली होती है। दूसरे दिन बाल झड़ने लगते हैं। तीसरे दिन इंसान पूरी तरह गंजा हो जाता है। ज्यादातर पीड़ित लोगों के मुताबिक ना तो वह शैंपू इस्तेमाल करते हैं, और ना ही उन्होंने साबुन का इस्तेमाल किया है। बेतरतीब तरीके से अचानक यूं बाल का झड़ना हैरत में डालने वाला है। पुरुषों में बाल झड़ने की शुरुआत सिर के आगे, पीछे या किनारे से होती है। महिलाओं के बाल पहले पतले हो जाते हैं, और फिर धीरे-धीरे कम होने लगते हैं।

क्या कहना है स्वास्थ्य अधिकारी का: जांच के लिए सैंपल लेकर लैब भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने में एक हफ्ते का समय लग जाएगा। जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि बाल झड़ने की असली वजह क्या है।
ये भी पढ़ें:
मुर्दा हो गया जिंदा: गड्ढे में वाहन को लगा झटका तो लौट गई सांस


