Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शिवपुरी के करैरा में कथा के दौरान परिवार में बच्चों को लेकर अपनी राय दी है। पंडित शास्त्री ने कहा है कि परिवार में बच्चों की संख्या मायने नहीं रखती है। बल्कि उसका कट्टर हिन्दू होना मायने रखता है। उन्होंने कहा कि भले ही बच्चा एक हो, लेकिन वह कट्टर हिंदू होना चाहिए। हालांकि इसके बाद उन्होंने परिवार में तीन चार बच्चों की मौजूदगी पर जोर दिया। पंडित शास्त्री ने कहा कि बच्चे कम होने से परिवार सिमटते जा रहे हैं। परिवार का विखंडन रोकने और रिश्तों की मिठास बनाए रखने के लिए तीन-चार बच्चे जरूरी हैं। कम बच्चों के कारण चाचा, बुआ और मौसी जैसे रिश्ते समाप्त हो रहे हैं। यह कुटुंब प्रणाली के साथ ही हिंदुओं की जनसंख्या के लिहाज से भी खतरनाक है।

ये भी पढ़ें: असम सरकार ने गोमांस की बिक्री पर लगाई रोक, विपक्ष ने फैसले का किया विरोध

