Ropeway cable car: जरा सोचिए जब शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से तक पहुंचना हो, और ना तो ट्रैफिक का झंझट होगा, और ना ही देर होने की फिक्र होगी। इतना ही नहीं आसमान से शहर का दिलकश नजारा भी देखने को मिलेगा। जी हां , इंदौर में ये सुविधा हासिल होने वाली है। इंदौर विकास प्राधिकरण ने शहर में दो मार्गों पर वैकल्पिक रूप से रोप-वे कार संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। मिल रही जानकारी के मुताबिक अभी 7 रूट चिन्हित किए गए हैं। उनमें से दो मार्ग की फिजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी गई है। इनमें चंद्रशेखर चौराहे से जवाहर मार्ग होते हुए शिवाजी वाटिका तक का रूट और राजवाड़ा से मारी माता चौराहा और बाणगंगा होकर सुपर कॉरिडोर का रूट शामिल है। एक अन्य रूट में रामचंद्र नगर से पलासिया चौराहा तक का सर्वे किया गया है। रोपवे पर 1 किलोमीटर तक 100 करोड़ रुपए खर्च का अनुमान है। शुरुआत में करीब 60 किलोमीटर का सर्वे किया गया है।

ये भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर की हुंकार: घर में एक बच्चा हो, लेकिन कट्टर हिन्दू होना चाहिए

