उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड से एक परिवार बेटी के यहां निजी कार्यक्रम में शामिल होने आया था। वापसी के वक्त तेज रफ्तार कार की पेड़ से टक्कर हो गई। जिसके बाद पेड़ कार पर गिर गया। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग उत्तराखंड के खटीमा जिले के जमौर गांव के रहने वाले थे। वह पीलीभीत से वापस अपने गांव जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार न्यूरिया थाना क्षेत्र में शाने गुल मैरिज हॉल के पास अनियंत्रित हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी का मदद से पेड़ को हटाया गया। जिसके बाद कार सवार लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश ने दो डिप्लोमेट्स वापस बुलाए, ढाका में इंडियन प्रोडक्ट्स का बहिष्कार


