Cycle of death: मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मौत की साइकिल ने एक मासूम की जिंदगी निगल ली। घटना सुदामा नगर इलाके की है। 11 साल का मासूम अपने दोस्तों के साथ साइकिल चला रहा था। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया और साइकिल का हैंडल उसके पेट में घुस गया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। लेकिन लीवर डैमेज होने के चलते उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बच्चे की मौत से इलाके में कोहराम मच गया। मासूम कृष्णा परिवार का इकलौता बेटा था। वह सातवीं कक्षा का छात्र था। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने उसकी आंखों को डोनेट कर दिया है। घटना से जहां लोग बेहद दुखी हैं, वहीं परिजनों की पहल की तारीफ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

