Action against infiltrators : छत्तीसगढ़ में बांग्लादेश से आए रोहिंग्या मुसलमानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दुर्ग में पुलिस ने बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने करीब 200 घरों की तलाशी ली। इस दौरान 21 संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया। पुलिस की 15 से ज्यादा टीमों ने हथखोज इलाके में इंडस्ट्रियल एरिया और स्लम एरिया की तलाशी ली। भिलाई के सेक्टर-5 और 6 में सर्चिंग की जा रही है। पुलिस के मुताबिक कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। जिससे पता चला है कि वह लोग पिछले कुछ अरसे में यहां आकर बस गए हैं। उनकी पहचान के लिए दस्तावेजों की जांच-पड़ताल की जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक संदिग्धों के पास भारत की नागरिकता के सबूत नहीं हैं। इसलिए पुलिस ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश से आकर रोहिंग्या मुसलमानों ने स्थानीय आधार और राशन कार्ड बनवा लिया । उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जा कर घर भी बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें: जांबाज जवानों की हुंकार, होगा आतंक का अंत… बीजापुर में 2 नक्सली ढेर, हथियार बरामद

