Attack on former Deputy CM: गोल्डन टेंपल के गेट पर पंजाब के पूर्व डिप्टी CM सुखबीर बादल पर गोलीबारी की गई। हालांकि गोली दीवार पर लगने की वजह से वह बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि एक शख्स ने पिस्टल से बादल पर फायरिंग की। सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया और सुखबीर बादल को सुरक्षा घेरे में ले लिया। आरोपी की पहचान हो गई है। वह दल खालसा का सदस्य है, और गुरदासपुर के डेराबाबा नानक का रहने वाला है। दरअसल राम रहीम को माफी देने को लेकर सुखबीर बादल को अकाल तख्त साहिब ने सजा सुनाई है। जिसके मुताबिक बादल गोल्डन टेंपल के बाहर मौजूद थे। घटना के बाद गोल्डन टेंपल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

घटना को लेकर अकाली दल ने आक्रोश जाहिर किया है। अकाली नेता ने पंजाब के मुख्यमंत्री से कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किएहैं। उन्होंने कहा है कि दरबार साहिब के बाहर ऐसे एक सेवक पर हमला होना गलत है। सीएम भगवंत मान को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में चिन्मय प्रभु के वकील पर हमला, ICU में भर्ती


