कांग्रेस नेता का पाकिस्तान कनेक्शन, साढ़े चार करोड़ नगद जब्त, हथियार भी बरामद

ED पता लगा रही है कि कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के पास पैसा कहां से आया और कहां-कहां निवेश किया गया। वहीं पाकिस्तान में उसके रिश्तों के साथ उसने दुबई में कितना पैसा लगाया इसकी भी जांच जा रही है।

Pakistan connection of Congress leader : मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के पास ED ने अब तक 4 करोड़ 50 लाख रुपए जब्त किए हैं। जांच के दौरान विशाल गोलू अग्निहोत्री से जुड़े तरुण राजेंद्र श्रीवास्तव के घर सिंगापुर टाउनशिप से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। इंदौर में ED की टीम अलग-अलग 24 स्थानों पर कार्रवाई कर रही है। दरअसल Magicwin बेटिंग साइट को दुबई से ऑपरेट किया जा रहा है, इसके संचालक पाकिस्तान में बैठे हैं। पुणे में छापेमारी के दौरान इसका खुलासा हुआ था और कांग्रेस नेता गोलू और उसके दोस्तों विपुल और तरुण के साथ इसका लिंक सामने आया था। सट्टेबाजी के इस कारोबार में क्रिप्टो करेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा था, साथ ही शेल कंपनियों के सहारे पैसे का ट्रासंफर किया जा रहा था। मिल रही जानकारी के मुताबिक मुंबई और पुणे में भी कांग्रेस नेता गोलू का ऑफिस है। वहां भी जांच-पड़ताल की जा रही है। दुबई में भी गोलू ने कई कंपनियां रजिस्टर्ड कराई हैं। उनकी भी जांच-पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें:

भिखारियों को भीख देना पड़ेगा महंगा, भीख देने वालों के खिलाफ होगी FIR दर्ज