बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा शराबी शिक्षक, कार्रवाई की गिरी गाज

शराबी शिक्षक बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गया। उसने घंटों तक स्कूल में हंगामा किया। सहकर्मी महिला शिक्षक को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया है।

शराबी शिक्षक: सूरजपुर से एक शिक्षक की हैरान करने वाली करतूत सामने आई है। शराब के नशे में धुत शिक्षक बंदूक लेकर स्कूल पहुंच गया। उसने एक महिला शिक्षक के साथ बदसलूकी करते हुए जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने टेबल पर गन रख दी और घंटों तक तांडव मचाया। घटना प्रतापपुर विकासखंड के बरबसपुर स्कूल की है। जहां आरोपी शिक्षक प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ रहा है। छात्रों और अन्य शिक्षकों के मुताबिक आरोपी आदतन शराबी है और अमूमन नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचता रहा है। शिक्षक ने स्कूल पहुंचते ही तमाशा शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेकर जांच कराई। जांच में आरोप सही पाए जाने के बाद तत्काल प्रभाव से आरोपी को सस्पेंड कर दिया गया। लेकिन इस घटना को लेकर परिजन और बच्चे दहशत में हैं।

आरोपी को किया गया निलंबित: जांच में खबर सही निकली. हमने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है –  जिला शिक्षा अधिकारी

ये भी पढ़ें: अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल को सजा, स्वर्ण मंदिर में करेंगे सफाई