Earthquake: छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद हड़कंप मच गया। बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा में सुबह तकरीबन साढ़े सात बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि भूकंप का केंद्र तेलंगाना बताया जा रहा है , लेकिन झटके महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी महसूस किए गए हैं। धरती डोलने के कारण लोग घरों से बाहर निकल गए। सुबह तेलंगाना में भूकंप के झटकों की तीव्रता 5.3 दर्ज की गई। वहीं हैदराबाद में भी धरती डोली। भूकंप का केंद्र जमीन के 40 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: रायगढ़ में नालंदा परिसर, जलेगी ज्ञान की जोत


