A student cut her tongue: छत्तीसगढ़ के सक्ती में एक छात्रा ने जीभ काटकर भगवान को चढ़ा दिया। जीभ काटने के बाद उसने खुद को मंदिर में कैद कर लिया और साधना करने बैठ गई। उसके परिजन भी उसकी साधना के पक्ष में दिख रहे हैं। उनके मुताबिक छात्रा दो दिनों तक साधना में लीन रहेगी। इतना ही नहीं परिजनों ने पुलिस को भी मंदिर में जाने से रोक दिया। उन्होंने लड़की को अस्पताल ले जाने भी मना कर दिया है। लड़की ने छत्तीसगढ़ी में एक कागज पर लिखा है कि ‘काकरो आवाज नहीं आना चाहिए, गाड़ी या आदमी काकरो नहीं’ ‘अगर मैं उठ जहा तो सब के मर्डर हो जाही, चाहे मोर पापा या मम्मी या कोई अधिकारी समझ में नहीं आ रहा है आप सभी को’। गांव के लोगों ने भी मंदिर को चारों तरफ को घेर रखा है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी परिजनों और ग्रामीणों को समझाने में अब तक नाकाम साबित हुए हैं।


ये भी पढ़ें:
रायपुर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, केमिकल से बन रहा 2500 किलो पनीर जब्त


