LPG tanker Blast: राजस्थान के जयपुर में भयानक हादसा सामने आया है। भांकरोटा इलाके में पेट्रोल पंप के पास गैस टैंकर में ब्लास्ट के बाद भीषण आग लग गई। घटना में 11 लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई। विस्फोट की चपेट में आकर एक स्लीपर बस भी जल गई है। बस में सवार 34 यात्रियों में 20 झुलस गए हैं। जबकि 14 लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गैस टैंकर की एक ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई थी। जिसके बाद टैंकर में विस्फोट हो गया। आग की लपटों में कई परिंदे में झुलस गए। वहीं हाई-वे पर मौजूद कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं। मिल रही जानकारी के मुताबिक टैंकर में 18 टन LPG भरी थी। एक सिलेंडर में करीब 15 टन lpg मौजूद होती है। सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि तकरीबन 1200 गैस सिलेंडर में एक साथ विस्फोेट हो , तो हालात किस कदर भयावह हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:
नक्सलियों की सीरियल ब्लास्ट की साजिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने बारूदी सुरंग को किया निष्क्रिय

