New Naxal Policy in Chhattisgarh:छत्तीसगढ़ में नई नक्सल उन्मूलन नीति में नक्सलियों के लिए विशेष सुविधाओं का प्रावधान किया जा रहा है। अब सरेंडर करने वाले नक्सलियों को ना सिर्फ दस हजार रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे, बल्कि उनपर घोषित इनाम की राशि भी उनको ही सौंपी जाएगी। उनको बेहतर जिंदगी जीने के लिहाज से प्लॉट और घर के साथ ही रोजगार मुहैया कराने की दिशा में भी जतन किए जाएंगे। नक्सलियों को रोजगार परक ट्रेनिंग दी जाएगी।

बस्तर इलाके में विकास की जोत जलेगी: प्रदेश सरकार ने बस्तर के विकास में तेजी लाने के लिए भी खास रणनीति तय की है। पंचायती राज के माध्यम से विकास की ठोस रणनीति बनाई गई है। संभाग के अंदरूनी इलाकों के जनप्रतिनिधि विकास का खाका तय करने में खास भूमिका निभाएंगे। जिला पंचायत मुख्यालय में जिलेवार उनकी बैठक होगी। जहां वह अपन-अपने इलाकों में होने वाले जरूरी निर्माण कार्यों के बारे में सुझाव देंगे।


गृहमंत्री विजय शर्मा का बयान: बस्तर संभाग के पांच जिलों में सरेंडर करने वाले नक्सलियों को रख कर स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी। जहां उनके तीन साल तक रहने की व्यवस्था होगी। सरेंडर के वक्त उनके पास मौजूद हथियार की राशि और उन पर घोषित इनाम की राशि भी उनको दी जाएगी।
ये भी पढ़ें:
सनातन के रंग में रंगे सात समंदर पार के सैलानी, वैदिक परंपरा से तीन विदेशी जोड़े ने लिए सात फेरे

