Security forces deactivate landmine: बीजापुर के मुडवेंदी में नक्सलियों की नापाक साजिश को सुरक्षाबल के जवानों की सतर्कता ने नाकाम कर दिया। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाने के लिए बारूदी साजिश रची थी। उन्होंने सर्चिंग के दौरान जवानों को एंबुश में फंसा कर ब्लास्ट में उड़ाने के लिए बम प्लांट कर रखा था। दरअसल सुरक्षाबल के जवान बीजापुर के मुडवेंदी में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। जंगल के इलाके में जवानों ने पगडंडी और सड़क चेक करना शुरू किया, तो उन्हें जमीन के अंदर बम प्लांट किए जाने का अंदेशा हुआ। जिसके बाद उन्होंने बम डिटेक्टर का इस्तेमाल किया। जांच में जमीन के नीचे बिछाए गए बारूदी सुरंग का सुराग मिला। नक्सलियों ने एक के बाद एक पांच बम जमीन के अंदर लगाए थे। पांचों बम एक सीरीज में लगाए गए थे। जवानों का वाहन जमीन के अंदर मौजूद बम से होकर गुजरती , तो ब्लास्ट हो जाता। बम प्लांट किए जाने का खुलासा होने के बाद बम डिफ्यूज स्क्वॉड ने मौके पर पहुंच कर सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया।

ये भी पढ़ें:
खुदाई में मिले सोने की जीभ और नाखून, बेशकीमती धरोहरों की कीमत करोड़ों रुपए


