मेधावी मेधांश ने ड्रोन के साथ भरी उड़ान, साढ़े तीन लाख की लागत से किया निर्माण

• छात्र ने बनाया मानव समेत उड़ने वाला ड्रोन
• 80 किलो का एक व्यक्ति भर सकता है उड़ान
• अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा
• साढ़े तीन लाख की लागत से किया तैयार
• ग्वालियर के सिंधिया स्कूल का छात्र है मेधांश

  • Flying Human Drone: ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के एक छात्र ने ड्रोन पर बैठ कर उड़ान भरने का कारनामा कर दिखाया है। मेधांश ने तीन महीने में करीब साढ़े तीन लाख की लागत से इसे तैयार किया है। इस ड्रोन में तकरीबन 80 किलो का एक व्यक्ति सवार होकर 6 मिनट तक आसमान में उड़ान भर सकता है। मेधांश ने इसका नाम MLDT-01 रखा है। 45 हॉर्स पावर की शक्ति के इस ड्रोन की अधिकतम स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह ड्रोन 1.8 मीटर चौड़ा और 1.8 मीटर लंबा है। शिक्षकों के मुताबिक शुरू से ही कुछ अलग करने की ख्वाहिश रखता है। उसने चीन के मानव ड्रोन को देखने के बाद इस पर काम करना शुरू किया था। मेधांश की ख्वाहिश एयर टैक्सी कंपनी स्थापित करने की है। वह लोगों को कम कीमत में हेलिकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराने का ख्वाहिशमंद है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मेधांश की प्रशंसा कर चुके हैं।
  • क्या कहना है मेधांश का: बगैर व्यक्ति यह ड्रोन 4 किमी तक का सफर तय कर सकता है। आने वाले दिनों में इसको हाइब्रिड मोड पर लॉन्च करने की कोशिश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दंतेवाड़ा के टेकनार में छत्तीसगढ़ का पहला वन मंदिर तैयार