सैफ अली पर जानलेवा हमला करने वाला पकड़ा गया!

बॉलीवुड के स्टार सैफ अली खान पर जानलेवा हमला के मामले में बांद्रा पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस पकड़े गए शख्स से पूछताछ कर रही है।

संदिग्ध हमलावर हिरासत में: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर जानलेवा हमला के मामले में बांद्रा पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पकड़ा गया शख्स घटना के वक्त CCTV फुटेज में सैफ अली के अपार्टमेंट के पास सीढ़ियों से उतरते नजर आया है। पुलिस पकड़े गए शख्स से पूछताछ कर रही है। हालांकि अब तक पुलिस की ओर से इस संबंध में किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है।

घटना से संबंधित बातें: कयास के मुताबिक हमलावर ने बुधवार की रात करीब ढाई बजे अपार्टमेंट में एंट्री ली। माना जा रहा है कि घर की मेड आहट सुन कर हमलावर के पास पहुंच गई। इस दौरान हमलावर ने उसे धमकी दी। तेज आवाज के चलते सैफ भी मौके पर पहुंचे गए। जिसके बाद बदमाश ने सैफ पर हमला कर दिया। उसने चाकू से सैफ अली के गले, पीठ और अन्य जगहों पर ताबड़तोड़ हमला किया।

घटना स्थल सतगुरु अपार्टमेंट: सैफ अली खान और करीना कपूर का ये नया घर है। सैफ अली ने इसे खास तौर पर अपनी मित्र दर्शिनी से डेकोरेट कराया था। लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल, नर्सरी, थिएटर के साथ घर में सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इस अपार्टमेंट में हाई लेवल सिक्योरिटी की सुविधा है।

करीना कपूर की अपील: सैफ अली की पत्नी करीना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मीडिया और खबरनवीसों से अपील की है। उन्होंने लिखा है कि मैं अनुरोध करती हूं कि पत्रकार अटकलों से बचें। उन्होंने कहा है कि मैं आपसे प्रार्थना करती हूं, आप हमारी सीमाओं का सम्मान करें। हमें स्पेस दें, ताकि हम इस मुश्किल वक्त  का सामना कर सकें। करीना ने पत्रकारों की चिंता और सहायता के लिए आभार भी जताया है।

ये भी पढ़ें:

समाधि खोद कर निकाला गया पुजारी का शव, अब खुलेगा समाधि का राज!