ये विदाई खास है… हेलिकॉप्टर से विदा हुई दुल्हन

. ग्रेटर नोएडा में हेलिकॉप्टर से विदा हुई दुल्हन
. मायके से महज 14 किलोमीटर दूर है ससुराल
.आठ लाख रुपए खर्च कर हेलिकॉप्टर के साथ आया दूल्हा
.दुल्हन की विदाई देखने को उमड़ी हजारों की भीड़
. सुरक्षा व्यवस्था में 27 पुलिसकर्मी किए गए तैनात

ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव में एक किसान की बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से हुई। दरअसल बारात यूपी के के बुलंदशहर से आई थी। दूल्हे के पिता ने बहू को हेलिकॉप्टर से लाने का ख्वाब संजों रखा था। उसने अपना शौक पूरा करने के लिए करीब 8 लाख रुपए खर्च किए। जबकि दुल्हन के मायके से ससुराल की दूरी महज 14 किलोमीटर है। विदाई के इस खास पल के दौरान सुरक्षा के लिए पुलिस के 27 जवान तैनात किए गए थे। वहीं गांव वालों की भारी भीड़ मौके पर मौजूद थी। इलाके में इस शादी और विदाई की चर्चा हर जुबान पर मौजूद है।