राजधानी भोपाल में बाघ की दहशत, तीन शावकों के साथ घूम रही बाघिन

भोपाल में बाघिन अपने तीन शावकों के साथ घूम रही है। बाघ कुनबे के मूवमेंट से शहर के इलाके में दहशत का माहौल है।

Tiger terror : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बाघिन अपने तीन शावकों के साथ घूम रही है। बाघ कुनबे के मूवमेंट से शहर के इलाके में लोग दहशत में हैं। बाघिन और उसके शावकों को देर रात मेनडोरा इलाके में घूमते देखा गया। 13 गेट इलाके में सड़क से गुजर रहे कार सवार लोगों ने बाघिन और शावकों का मूवमेंट कैमरे में भी कैद कर लिया।

वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोग रात को घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। वन विभाग की टीम ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। वन अमला इलाके में गश्त कर रहा है। दरअसल रातापानी और नेशनल पार्क के बीच का ये इलाका बाघ कॉरिडोर के रूप में मशहूर है। इस इलाके में कई बार बाघों को घूमते पाया गया है।

ये भी पढ़ें: ‘फ्लावर नहीं फायर है मैं’ … नाबालिग ने बोला फिल्म पुष्पा-2 का डायलॉग और मार दी गोली