- हिजबुल्ला ने किया इजराइल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, 250 से ज्यादा मिसाइलों और ड्रोन का किया इस्तेमाल। हिजबुल्ला ने पहली बार इजराइली राजधानी तेल अवीव में इजराइली खुफिया ठिकानों को भी निशाना बनाया है। इन हमलों में कई लोगों के हताहत होने की खबर मिल रही है।
- संभल हिंसा में 4 लोगों की मौत, इलाके में इंटरनेट के साथ ही स्कूल-कॉलेज भी किए गए बंद। प्रशासन ने 5 दिनों तक बाहरी लोगों की एंट्री पर भी रोक लगा दी है। पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ NSA लगाने की तैयारी कर रही है।
- मध्य प्रदेश में पेपर लीक पर होगी आजीवन कारावास की सजा, देना होगा 1 करोड़ रुपए जुर्माना। कोई नकल करता पकड़ा जाएगा तो वह जेल नहीं जाएगा, मगर अगले एक साल तक परीक्षा नहीं दे सकेगा। प्रदेश सरकार 1937 के परीक्षा कानून में बदलाव करेगी।
- छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्री के नियम सरल बनाने का प्रयास , 25 हजार अतिरिक्त देकर घर बैठे कराएं रजिस्ट्री। 15000 रुपए शुल्क देकर रजिस्ट्री के लिए स्पेशल एक्स्ट्रा स्लॉट की भी सुविधा मिलेगी। व्यक्ति सीधे दफ्तर आकर रजिस्ट्री करा सकता है।


