बिहारियों से इतनी नफरत क्यों’?…चिराग का सवाल, शर्मसार केजरीवाल!

चिराग पासवान ने बिहारियों को लेकर दिए गए केजरीवाल के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने इसे केजरीवाल की बौखलहाट करार दिया है।

चिराग का सवाल:  देश की राजधानी दिल्ली में चुनावी बिगुल बज चुका है। दिल्ली की सियासत में बिहार के लोगों को नजरंदाज करना कठिन है। ऐसे में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बिहारी वोटर्स को फेक करार दिया , तो सियासी पारा चढ़ना लाजमी है। उनके इस बयान पर बिहार के युवा नेता चिराग पासवान ने नाराजगी जाहिर करते हुए तल्ख सवाल पूछा है। उन्होंने  एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि अरविंद केजरीवाल का ये बयान बेहद निंदनीय है, जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। मैं पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल को बिहारियों से इतनी नफरत क्यों? राष्ट्रीय राजधानी के समग्र विकास में यूपी और बिहार के लोगों की एक बड़ी भूमिका रही है। चिराग ने कहा है कि बिहारियों का अपमान करना केजरीवाल को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। उन्होंने केजरीवाल के बयान को हार की आशंका के चलते उपजी बौखलाहट करार दिया है।

क्या है मामला:  दरअसल दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में तकरीबन 20 सीटों पर बिहार-यूपी के वोटर्स जीत-हार में खास भूमिका निभाते हैं। बिहार-यूपी के वोटर्स बीजेपी या कांग्रेस के पक्ष में रहता है। इसे देखते हुए केजरीवाल ने बयान दिया था कि बिहार-यूपी के लोग दिल्ली आकर फर्जी वोट बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

आदिम युग की अनोखी दुनिया में होम स्टे, जमीन से तीन हजार फीट नीचे रात गुजारेंगे सैलानी