लातेहार के लात जंगल में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है। उन्होंने 5 हाइवा को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने करीब 10 राउंड फायरिंग भी की। उन्होंने मौके पर झारखंड प्रस्तुति कमेटी उग्रवादी संगठन के नाम से पर्चा भी फेंका है।

बताया जा रहा है कि हाइवा साइडिंग में कोयला डंप कर वापस लौट रहे थे। लात जंगल के पास हथियारबंद नक्सलियों ने वाहनों को रोका। उन्होंने ड्राइवरों के साथ मारपीट की और पांचों वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद मौके पर पर्चा छोड़ दिया। जिसमें लिखा है कि बिना संगठन से बातचीत किए कोल ट्रांसपोर्टेशन का काम किया गया, तो उसका अंजाम बेहद बुरा होगा। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लातेहार एसपी के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है।
