हिंसा: गिनी के जेरेकोर में फुटबॉल मैच के दौरान हिंसा भड़क गई, जिसमें 100 लोगों की मौत होने की खबर है। बताया जा रहा है कि लाबे और जेरेकोर के बीच मैच चल रहा था। इस दौरान रेफरी के फैसले को लेकर दोनों टीमों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद दर्शकों का जत्था मैदान में पहुंच गया। उग्र भीड़ ने तोड़फोड़ अंजाम देने के साथ हिंसा शुरू कर दी। उन्होंने एक पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया। मैच गिनी सेना के आर्मी जनरल मामाडी डौम्बौया के सम्मान में हो रहा था। डोम्बौया पिछले महीने खुद को गिनी का आर्मी जनरल घोषित कर चुके हैं। जानकारों के मुताबिक गिनी में अगले साल चुनाव कराए जा सकते हैं, ऐसे में पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए डोम्बौया अलग-अलग इलाकों में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित करा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा शराबी शिक्षक, कार्रवाई की गिरी गाज

