मध्य प्रदेश में हाईटेक गोशाला का भूमिपूजन, गौमाता से जुड़े कोर्स शुरू करने की योजना

> हाईटेक गौशाला का भूमि पूजन
> मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने किया भूमि पूजन
> 25 एकड़ जमीन पर गौशाला का निर्माण
> निर्माण में करीब 10 करोड़ रुपए का खर्च
> गौवंश से जुड़ा कोर्स किया जाएगा शुरू

  • Hi-tech Gaushala: मध्य प्रदेश में हाईटेक गौशाला का भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने किया। बरखेड़ा डोब इलाके में 25 एकड़ जमीन पर गौशाला का निर्माण होगा। इसके निर्माण में करीब 10 करोड़ रुपए की लागत आएगी। गौशाला में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। गौशाला में मौजूद गौवंश का डेटा भी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। सीएम डॉक्टर मोहन ने प्रदेश में दूध उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि देश के दूध उत्पादन में मध्य प्रदेश 9 फीसदी की हिस्सेदारी रखता है। इसको 5 वर्षों के अंदर बढ़ाकर 20 फीसदी करने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने दूध खरीदने पर धान गेहूं की तरह बोनस देने का भी ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में गौवंश से जुड़े कोर्स शुरू करने का भी इरादा जाहिर किया।