Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक फायरिंग हुई। सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों पर भारी पड़ गए, जिसके बाद नक्सली जंगलों का सहारा लेकर भाग खड़े हुए। मौके से जवानों ने भारी मात्रा में नक्सली सामान और विस्फोटक बरामद किया है। दरअसल एंटी नक्सल ऑपरेशन में जवान लगातार नक्सलियों की घेराबंदी करने में जुटे हुए हैं। इस दौरान मुठभेड़ की घटनाएं सामने आ रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लगातार छत्तीसगढ़ में एंटी नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने मार्च 2026 तक राज्य से नक्सलियों के सफाए की योजना तय की है। जिसके बाद सुरक्षा बलों को खुली छूट दी गई है। इसका बेहतर नतीजा भी सामने आया है। इस साल अब तक 200 से ज्यादा नक्सली ढेर किए जा चुके हैं। नक्सलियों के गढ़ अबूझमाड़ से भी नक्सलियों के पैर उखड़ने लगे हैं।

ये भी पढ़ें: निशाने पर भाजपा नेता: बीजापुर में नक्सलियों ने दो पूर्व सरपंचों की हत्या की


