गृह मंत्रालय ने किए 6.69 लाख से अधिक सिम कार्ड ब्लॉक

गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने राज्यसभा में साइबर क्राइम पर नकेल कसने की कवायद की जानकारी दी l उन्होंने कहा कि ’15 नवंबर 2024 तक भारत सरकार ने 6.69 लाख से अधिक सिम कार्ड और 1 लाख 32 हजार आईएमईआई ब्लॉक किए हैं l इसके साथ ही मेवात, जामताड़ा, अहमदाबाद, हैदराबाद, चंडीगढ़, विशाखापत्तनम और गुवाहाटी के लिए सात संयुक्त साइबर समन्वय टीमें गठित की गई हैl

गृह मंत्रालय के मुताबिक भारत सरकार ने 6 लाख 69 हजार से अधिक सिम कार्ड और 1 लाख 32 हजार आईएमईआई ब्लॉक कर दिए हैंl राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने ये जानकारी दी हैl उन्होंने एक लिखित उत्तर में कहा कि 15 नवंबर 2024 तक भारत सरकार ने 6.69 लाख से अधिक सिम कार्ड और 1 लाख 32 हजार आईएमईआई को ब्लॉक किया हैl उन्होंने साइबर अपराध को उभरता हुआ खतरा बतायाl उन्होंने ने कहा कि इस पर नकेल कसने के लिए साइबर धोखाधड़ी शमन केंद्र स्थापित किया गया हैl जहां प्रमुख बैंक, वित्तीय मध्यस्थ, दूरसंचार सेवा प्रदाता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कानून प्रवर्तन एजेंसी के प्रतिनिधि साइबर अपराध से निपटने के लिए मिलकर काम कर रहे हैंl कुमार के अनुसार साइबर अपराधियों की पहचान के लिए  सरकार ने https://cybercrime.gov.in पर ‘रिपोर्ट एंड चेक सस्पेक्ट’ नामक एक नई सुविधा भी शुरू की हैl

Read this article:भोपाल से रीवा की उड़ान, 999 रुपए में सीधी फ्लाइट