Tiger terror: छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल में बाघ की मौजूदगी से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि इलाके में देर रात बाघ को घूमते देखा गया है। दरअसल एक स्थानीय शख्स गौरेला से बाइक से वापस आ रहा था। इस दौरान रास्ते में मौजूद एक ट्रक ड्राइवर ने बाघ के घूमने की जानकारी दी। ग्रामीण ने बाइक की रोशनी को इधर-उधर किया, तो उसे भी बाघ दिख गया। उन्होंने मोबाइल में बाघ की तस्वीर भी कैद करने की कोशिश की , लेकिन दूरी होने की वजह तस्वीर साफ नहीं आई। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। मौके से वन विभाग की टीम को बाघ के पैरों के निशान भी मिले हैं। सिवनी में बाघ ने एक मवेशी को अपना शिकार भी बनाया है। अफसर सिवनी इलाके में बाघ की मौजूदगी की पुष्टि कर रहे हैं। स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।



ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

